हरिद्वार। ज्वालापुर मण्डी का कुंआ निवासी यूट्यूब कलाकार दानिश मंसूरी अपने अभिनय से यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं। दानिश मंसूरी की शार्ट फिल्म गरीब लड़की की शादी, तीन दोस्तों का वाकया, लालच बुरी बला, दहेज की आग बेहद पसंद की जा रही हैं। यूट्यूब पर दानिश मंसरी के लाखों फाॅलोवर हैं। दानिश मंसूरी ने बताया कि हरिद्वार मे फैले स्मैक के कारोबार की वजह बर्बाद हो रही युवाओं की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है। दानिश मंसूरी ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। अच्छा प्लेटफार्म मिले तो धर्मनगरी का युवा अभिनय के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा सकते हैं। यूट्यूब शाॅर्ट फिल्मों के माध्यम से समाज में घट रही विसंगतियों के प्रति फिल्म को दर्शा कर जनचेतना फैलायी जा सकती है। समाज के शिक्षित युवा भी आज के परिवेश में गलत संगतों में घिर रहे हैं। ऐसे में यूट्यूब पर बन रही सामाजिक सरोकारों पर आधारित फिल्में अवश्य ही जागरूकता का माध्यम बनेंगी। यूट्यूब फिल्मों के लाखों दर्शक उनके काम को सराहा रहे हैं। शिक्षा, नशा, अपराध को लेकर फिल्मों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है। दानिश मंसूरी ने बताया कि उनकी टीम के सहयोगी सदस्य नासिर मलिक, सुनीता अग्रवाल, काजल, जफर हुसैन, कैमरामैन दीपक मित्तल, गायक एस,राजा आदि पूरा सहयोग कर रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment