हरिद्वार। रोशनाबाद क्षेत्र में बड़ी आनेकी-हेतमपुर की हरनौल नदी में गुलदार ने गेहूं के खेत की चैकीदारी कर रहे व्यक्ति पर हमला कर उसका निवाला बना लिया। शनिवार दोपहर को जब परिजन चैकीदार को तलाशते नदी में पहुंचे तो पत्थरों की पिचिंग से सटा शव पड़ा मिला। गुलदार ने व्यक्ति की गर्दन और मुहं को खाया हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं, घटनास्थल पर गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सिडकुल पुलिस के अनुसार ताराचंद (40) वर्ष पुत्र अमीचंद निवासी बड़ी आनेकी घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में चैकीदारी करता था। 26 जनवरी की शाम को आखिरी बार उसे गांव में देखा गया था। 27 जनवरी सुबह परिजन खेत में खाना लेकर आए थे। लेकिन उसका पता नहीं चला। ताराचंद शाम तक खेत में वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। हर संभावित ठिकानों पर तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। शनिवार को उसका शव नदी किनारे पड़ा मिला। सिडकुल की कोर्ट चैकी प्रभारी रघुवीर रावत ने बताया कि ताराचंद की पत्नी और तीन बच्चे दिल्ली में रहते हैं। वह आनेकी गांव में अपनी मां के साथ रहता था। पूछताछ में सामने आया कि ज्यादातर तारा चंद खेत में फसलों की चैकीदारी ही करता था। गुलदार ने शव को बुरी तरह से खाया हुआ है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment