हरिद्वार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शिवालिक नगर स्थित तिकोना पार्क में साईं कुटुम्ब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 63 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया। पहली बार रक्तदान करने वालों में आशुतोष, कविता धीमान, वंश, पूजा पाठक, प्रेम, बबली शर्मा, जागृति, आकाश, आनंद जीत सिंह आदि रहे। शिविर में हरमिलाप मिशन जिला चिकित्सालय की तरफ से डॉ अनुपम चतुर्वेदी, महावीर सिंह, अकलिम, राखी जितवान, रैना नैय्यर, वर्णिक चैधरी, नवीन, जोसफ, अजय मिश्रा, पंकज सिंह आदि का सहयोग रहा। इस मौके पर साईं कुटुम्ब अध्यक्ष पूनम कपिल, सभासद अजय मलिक, सभासद पंकज चैहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष विभास सिन्हा, कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा, अशोक उपाध्याय, कैलाश भंडारी, धर्मेंद्र बिश्नोई, विनोद शर्मा,कविता धीमान, रवि वर्मा,भानु, नितिन जयसिंह, मोना, बबली,पूजा,राकेश शर्मा, अमित मेहता,पंकज शर्मा, सुमित कश्यप,आशुतोष, उदित, अर्चना, हर्षीत आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment