हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो जाने के बाद विभिन्न दलों के प्रत्याशी अब जनसम्पर्क के लिए भी भ्रमण करने लगे है। इसी कड़ी में शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी ने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। हरिद्वार सीट पर कांग्रेस ने सतपाल ब्रह्मचारी पर दांव खेला है। कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने मतदाताओं के बीच जाकर वोट देने की अपील करनी शुरू भी कर दी है। कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने शुक्रवार को डोर टू डोर प्रचार किया। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने कनखल की कई आवासीय कालोनियों में जनसंपर्क किया। उन्होंने दौरान गुरुबख्श विहार, दक्ष मंदिर कालोनी, इंद्रा कालोनी, लोधामंडी, काशीपुरा और कुम्हारगढा में जनसंपर्क किया। इस दौरान नितिन तेश्वर, हिमांशु बहु्गुणा, रवि बाबू शर्मा, संदीप जाटव, अमन शर्मा, अनुज गर्ग, गौरव पाल, रवि नेगी आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment