हरिद्वार। सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए किसानों ने 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान किसानों ने हरिद्वार पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने 21 नवंबर को प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखकर अन्य छह मुद्दों की तरफ ध्यान देने की अपील की थी। इसके बाद कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव ने नौ दिसंबर को मोर्चा के नाम पत्र भेजकर कुछ मुद्दों पर सरकार की तरफ से आश्वासन दिया और आंदोलन को वापस लेने का आग्रह किया। जिसके बाद मोर्चा ने दिल्ली बॉर्डर पर धरना, प्रदर्शन खत्म कर दिया। लेकिन सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतर पाई। इसलिए किसानों ने 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया। इस दौरान भाकियू ब्लॉक बहादराबाद अध्यक्ष गुरुपेज सिंह ढिल्लो, जजपाल सिंह, जसकरण सिंह, सागर आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment