हरिद्वार। उत्तराखंड का चुनाव 2022 धीरे धीरे रंग में आने लगा और जहां प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं वहीं चुनाव प्रचार में अब फिल्मी तड़का भी लगना शुरू हो जाए, वही प्रत्याशियों ने डोर तो डोर जनसंपर्क कर प्रचार करना भी शुरू कर दिया है भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार के लिए जूनियर देवानंद को बुलाया है और उन के द्वारा हो रही जनसभाओं को संबोधित किया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के और उनके द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार प्रसार कर के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। शनिवार को हरिद्वार विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक द्वारा आयोजित एक वेंकट हाल में आयोजित सभा को जूनियर देवानन्द द्वारा संबोधित किया गया। इस दौरान उन्होने देशभक्ति गीत भी गाकर सुनाए गए और मौजूद लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। जूनियर देवानंद के मानना है कि देश मे विकास होता हुआ 2014 के बाद ही दिखाई दिया और उनके द्वारा किये गए कार्यों से आज देश दिनोदिन तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान जूनियर देवानन्द ने देवानन्द स्टाईल में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की और गाना गा कर भी सुनाया जिसपर उपस्थित कार्यकर्ता भी नाचते और झूमते नजर आए।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment