हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने माल सप्लाई करने वाली एक कंपनी के मालिक की शिकायत पर सिडकुल स्थित एक कंपनी के मालिक और अधिकारियों पर 56 लाख रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मालिक की ओर से आरोप है कि मुंबई निवासी मालिक और अधिकारियों ने साजिश के तहत कंपनी का नाम बदलकर रकम हड़प ली और फिर पैसे मांगने पर गाली-गलौच करते हुए धमकी दी। रानीपुर पुलिस के अनुसार बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एपी रबर इंडस्ट्रीज के स्वामी अरविंद सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपनी सिडकुल की सेक्टर तीन स्थित कंपनी को माल सप्लाई करती थी। नियमानुसार आर्डर मिलने पर 45 दिन के भीतर कंपनी को भुगतान करना था। आरोप है कि कंपनी के डायरेक्टर हर्षवर्द्धन और पीयूष चेड़ा, वाइस प्रैसीडेंट शशांक चतुर्वेदी और परचेज मैनेजर केतन जैन ने आपराधिक षड़यंत्र रचते हुए जान बूझकर अलग-अलग किश्तों को मिलाकर कुल 56 लाख की रकम अदा नहीं की। बाद में धोखाधड़ी की नीयत से अपनी कंपनी को बंद दिखा दिया, ताकि पुराने बकायेदारों को भुगतान न करना पड़े। कुछ समय पहले पता चला कि आरोपितों ने अपनी कंपनी की मशीनों को अपने परिचित को देकर दूसरे नाम से फैक्ट्री चालू कर ली और खुद उसका माल मार्केट में बेच रहे हैं। दूसरे नाम से कंपनी चालू होने पर वह बकाया रकम का तकाजा करने कंपनी के दफ्तर मुंबई गए। कई बार फोन पर भी बातचीत हुई। लेकिन आरोपितों ने रकम देने के गाली-गलौच करते हुए धमकी दी। अरविंद सिंह ने आशंका जताई कि आरोपित उनकी जान माल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment