हरिद्वार। दो साल तक कोरोना की पाबंदियां रहने के बाद इस साल पांबदिया खत्म होने के बाद महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा तेजी से चरम की ओर अग्रसर है। जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेने बड़ी तादाद में शिवभक्तो की टोली तीर्थनगरी पहुच रही है। बुधवार को हरिद्वार नजीबाबाद राजमार्ग पर कांवड़ियों की भारी भीड़ के चलते राजमार्ग पर रह रहकर जाम की स्थिति बनती रही। वहीं महाशिरात्रि पर उमड़ी कांवड़ की भीड़ से दुकानदारों के चेहरे फिर भी मुस्कान लौट आई है। कोरोना की पाबंदियां खत्म होने के बाद धर्म नगरी बोल बम के जयकारों से गूंजने लगी है। कोरोना संक्रमण के चलते कावड़ यात्रा पर प्रशासन द्वारा 2 वर्ष तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। कोरोना के कारण 2021 में महाशिवरात्रि में भी कांवड़ यात्रा पर भी प्रतिबंध लग गया था। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के कारण महाशिवरात्रि पर कांवड़ियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। बुधवार को काफी संख्या में कांवड़िए नजीबाबाद मार्ग पर उमड़ पड़े। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई। कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर दुकान करने वाले दुकानदार भी कांवड़ यात्रा के चलने पर काफी उत्साहित दिखे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment