हरिद्वार। चुनाव से पहले शुरू हुआ सड़क निर्माण का कार्य चुनाव होने के बाद रूक जाने से गणेश विहार कॉलोनी सीतापुर के लोग परेशान हैं। जल्द सड़क निर्माण नहीं होने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। लोगों का आरोप है कि चुनाव के दौरान मतदान से दो दिन पूर्व शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य चुनाव होने के बाद रोक दिया गया है। स्थानीय निवासी पंकज शर्मा ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नंबर 59, गली नं 6, गणेश विहार कॉलोनी, सीतापुर में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने से दो दिन पूर्व विधायक निधि से सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया। जिसका स्थानीय निवासियों ने विरोध किया। लेकिन लोगों को बताया गया कि सड़क का बजट आचार संहिता लगने के पूर्व ही पास हो चुका है और जल्द ही निर्माण को पूरा भी कर दिया जायेगा। ठेकेदार ने सड़क बनाने के लिए लोगों के घरों के बाहर बने रैंप के साथ नालियों को भी तोड़ दिया और मलबे के साथ नालियों की टूटी ईटों, रैंप का सरिया भी ट्रेक्टर में लादकर ले गया। लेकिन जैसे ही मतदान संपन्न हुआ। सड़क निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। लोगों के पूछने पर बताया गया कि बजट के अभाव में सड़क का कार्य बंद किया गया है और अब अगली सरकार के गठन के बाद ही नया बजट मिलने पर कार्य शुरू कराया जायेगा। विकास त्रिपाठी ने बताया कि घरों के बाहर बने रैंप को तोड़ने से लोगों को घर से बाहर निकलने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों के अभाव में सड़कों पर बहता पानी मुसीबत का सबब बना हुआ है। लोगों को अपने वाहनों को भी पड़ोसियों के यहां खड़ा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। दो मार्च को शिवरात्रि के उलक्ष्य में भंडारे का आयोजन पर भी संकट गहरा गया है। स्थानीय विधायक चुनाव प्रचार के चलते बाहर गये है। ऐसे में लोगों की फरियाद कौन सुनेगा। लोगों को चिंता है कि चुनाव के उपरांत यदि सरकार बदल गयी तो फिर सड़क का निर्माण कैसे होगा। लोगों को चिंता सता रही है कि कालोनी की सड़क और निवासी न राजनीति के श्किार ना हो जाएं।
हरिद्वार। चुनाव से पहले शुरू हुआ सड़क निर्माण का कार्य चुनाव होने के बाद रूक जाने से गणेश विहार कॉलोनी सीतापुर के लोग परेशान हैं। जल्द सड़क निर्माण नहीं होने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। लोगों का आरोप है कि चुनाव के दौरान मतदान से दो दिन पूर्व शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य चुनाव होने के बाद रोक दिया गया है। स्थानीय निवासी पंकज शर्मा ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नंबर 59, गली नं 6, गणेश विहार कॉलोनी, सीतापुर में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने से दो दिन पूर्व विधायक निधि से सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया। जिसका स्थानीय निवासियों ने विरोध किया। लेकिन लोगों को बताया गया कि सड़क का बजट आचार संहिता लगने के पूर्व ही पास हो चुका है और जल्द ही निर्माण को पूरा भी कर दिया जायेगा। ठेकेदार ने सड़क बनाने के लिए लोगों के घरों के बाहर बने रैंप के साथ नालियों को भी तोड़ दिया और मलबे के साथ नालियों की टूटी ईटों, रैंप का सरिया भी ट्रेक्टर में लादकर ले गया। लेकिन जैसे ही मतदान संपन्न हुआ। सड़क निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। लोगों के पूछने पर बताया गया कि बजट के अभाव में सड़क का कार्य बंद किया गया है और अब अगली सरकार के गठन के बाद ही नया बजट मिलने पर कार्य शुरू कराया जायेगा। विकास त्रिपाठी ने बताया कि घरों के बाहर बने रैंप को तोड़ने से लोगों को घर से बाहर निकलने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों के अभाव में सड़कों पर बहता पानी मुसीबत का सबब बना हुआ है। लोगों को अपने वाहनों को भी पड़ोसियों के यहां खड़ा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। दो मार्च को शिवरात्रि के उलक्ष्य में भंडारे का आयोजन पर भी संकट गहरा गया है। स्थानीय विधायक चुनाव प्रचार के चलते बाहर गये है। ऐसे में लोगों की फरियाद कौन सुनेगा। लोगों को चिंता है कि चुनाव के उपरांत यदि सरकार बदल गयी तो फिर सड़क का निर्माण कैसे होगा। लोगों को चिंता सता रही है कि कालोनी की सड़क और निवासी न राजनीति के श्किार ना हो जाएं।
Comments
Post a Comment