हरिद्वार। गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन, उत्तराखण्ड की एक वर्चुअल मीटिंग पुरानी पेंशन को बहाल के सम्बन्ध में हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गढ़वाल मण्डल इं0 मधुसूदन अग्रवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए आभार जताया और कहा कि उत्तराखण्ड सरकार को भी सरकार गठन के पश्चात् पुरानी पेंशन बहाल करे। राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के हित में जो निर्णय लिया है वह बहुत सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा सरकारी कर्मचारी सरकार की रीढ़ होती है। पुरानी पेंशन के कारण 2004 तक सरकार में कोई संकट नहीं आया तो भविष्य में कैसे आयेगा। उन्होंने केन्द्र सरकार से भी आग्रह किया है कि देशभर में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन प्रदान की जाए। जिला शाखा बिजनौर पेंशन परिषद के संरक्षक ई एस सी जैन, ने कहा कि यह पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे की सुरक्षा हैद्य अध्यक्ष परन सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित भविष्य चाहिए। यह सुरक्षित भविष्य नई पेंशन स्कीम नहीं बल्कि पुरानी पेंशन स्कीम में ही मिलेगा। इस अवसर पर विमल कुमार गर्ग, कमला जोशी, आर के गर्ग, ई एम के अग्रवाल,ई वी के गुप्ता,पवन कुमार,रामकुमार अग्रवाल,जे एन यादव,भुवन चन्द्र जोशी,ई आर डी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment