हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्रान्गर्त रोहालकी किशनपुर में ट्रांसफार्मर खोलकर कोर, काॅपर, काॅयल, तेल आदि चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि मामले मे एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डेढ़ सौ किलो काॅपर कोर, 95 हजार रूपए, ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण, एक सेंट्रो कार व छोटा हाथी बरामद किया है। बहादराबाद थाना प्रभारी रणवीर सिंह चैहान ने बताया कि विद्युत विभाग के बहादराबाद उपकेंद्र के अवर अभियंता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया गया था। घटना के खुलासे तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीमों ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नहर पटरी मार्ग पथरी पुल के समीप सैन्ट्रो कार में सवार सुशील, अजय उर्फ पप्पू, तेलूराम उर्फ तिलक निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार व सचिन निवासी नाजिरपुरा थाना रामपुर मनिहारन सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से विद्युत ट्रांसफार्मर से चोरी की गयी कॉपर की कोर तथा कॉपर को बेचकर मिल 95 हजार रुपये नकद व ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण बरामद हुये। पुछताछ मे आरोपियों ने बताया कि वे अपने एक अन्य साथी वकील निवासी मवाना मौहम्मदपुर केन्ट मेरठ यूपी के साथ मिलकर बिजली के ट्रान्सफार्मर खोल कर कॉपर चोरी करने का काम करते है। रोहालकी किशनपुर में ट्रांसफार्मर में चोरी की घटना में भी वकील उनके साथ शामिल था। थानाध्यक्ष ने बताया कि अजय उर्फ पप्पू की निशानदेही पर चोरी का सामान ले जाने में प्रयुक्त किया गया छोटा हाथी भी नहरी पटरी स्थित सरकारी पार्किंग से बरामद कर लिया गया। फरार आरोपी वकील की तलाश की जा रही है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चैहान,एसआई गजेन्द्र सिंह रावत,एसआई विजय प्रकाश,कांस्टेबल मुकेश नेगी,अमित भट्ट,दिनेश चैहान, बलवीर चैहान आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment