हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने क्षेत्र में दो परिवारों के बीच हुए विवाद को लेकर दोनो पक्षों की ओर से आयी तहरीर के आधार पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कनखल पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के विष्णुगार्डन निवासी नीरज मिश्रा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पड़ोसी नीरू जैन के घर पर अजय अरोड़ा उर्फ विक्की अपने परिवार के साथ रहता है। आरोप है कि वह उसके परिवार से रंजिश रखते हैं और उन्होंने उसके परिवार के साथ मारपीट करते हुए गोली मारने की धमकी दी है। वहीं दूसरी तरफ अजय अरोड़ा ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी पत्नी सुनीता अरोड़ा, पुत्र अंश अरोडा के साथ बाजार जाने के लिए निकलने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान पड़ोसी नीरज मिश्रा व बिट्टू शर्मा ने घर के बाहर पहुंचकर गाली गलौज कर दी। आरोप है कि उनके बाहर आने पर उन पर डंडे से हमला बोल दिया और गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान के अनुसार दोनों पक्षों की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment