हरिद्वार। मेला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.राजेश कुमार गुप्ता राष्ट्रीय शतरंज टीम में चयन होने पर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, आॅडिटर महेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र तेश्वर, सुरेश, शिवनारायण सिंह, दिनेश नौटियाल, सचिन, अजय, रानी, रजनी आदि ने डा.गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि डा.राजेश गुप्ता शतरंज के बेहतरीन खिलाड़ी हैं तथा राज्य स्तरीय चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। राष्ट्रीय टीम में उनके चयन से विभाग में हर्ष का माहौल है। डा.गुप्ता राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन हरिद्वार व उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें बचपन में अपनी माता स्व.विनोद गुप्ता से शतरंज खेलने की प्रेरणा मिली। इसके अलावा बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट, कैरम में भी उनकी रुचि है। टेबल टेनिस में ऑल इंडिया मेडिकल प्रतियोगिता मे उन्होंने गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज सहित 5 मैडल भी जीते हैं।
Comments
Post a Comment