शिवलिंग पूजन के पूर्णाहूति में शामिल हुये पुष्कर सिंह धामी,की संतो से भेंट
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों की सकुशल वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। दोहराया कि प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है। सोमवार को हरिद्वार दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विभिन्न स्थानों पर पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश के तरक्की की कामना की। मुख्यमंत्री सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले राजाजी नेशनल पार्क स्थित सुरेश्वरी देवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर विजय की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री दिव्य प्रेम सेवा मिशन में सेवा साधना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें पूर्णाहूति में शामिल होने का अवसर मिला। इसके बाद सीएम धामी ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित भगवान शंकर के सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन के वार्षिक अनुष्ठान में शिरकत की जिसके बाद मुख्यमंत्री जगद्गुरु शंकराचार्य राज राजेश्वरानंद आश्रम के यहां मिलने पहुंचे। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन के द्वारा 1 वर्ष का अनुष्ठान किया जा रहा है मैं भी अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे पूर्णाहुति के दिन यहां पर आने का मौका मिला है। सभी को महाशिवरात्रि पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं और भगवान शिव सबको सुखी रखे सभी निरोगी रखें सबकी मनोकामना पूर्ण करें। आज भगवान से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि सभी हमारे छात्र यूक्रेन से सुरक्षित आए। नोडल अधिकारी विदेश मंत्रालय, दूतावास और सुरक्षा सलाहकार के साथ ही अभिभावकों से संपर्क साधे हुए हैं। छात्रों के अभिभावकों से भी मैंने स्वयं भी संपर्क किया है। हमारा प्रयास है कि सभी बच्चे सकुशल घर पहुंचे। वही 10 मार्च को विस चुनाव के नतीजों पर बोलते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मतगणना के बाद आने वाले परिणाम में कोई संशय नहीं है हमारी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बन रही है। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सुरेश्वरी देवी मंदिर में भी पूजा अर्चना की। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के प्रमुख आशीष गौतम भैया ने कहा कि सेवा साधना के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन का संकल्प लिया गया था। कहा कि मिशन के 25 प्रकल्प मानवता की सेवा और समाज की सेवा में सेवारत हैं। प्रकल्प और इससे जुड़े स्वयंसेवक और अधिक दायित्व बोध का निर्वाह कर सकें यही मिशन का लक्ष्य है।
Comments
Post a Comment