हरिद्वार। एस.एम.जे.एन.काॅलेज में काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई.क्यू.ए.सी.) के तहत ‘राष्ट्रीय विज्ञान’ दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रशिक्षण तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में विशाल बंसल ने प्रथम, अर्शिका ने द्वितीय व कृतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज ने विजयी प्रतिभागियों को ग्लोब का माॅडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी ने कहा कि यूक्रेन व रुस के बीच युद्ध के कारण जो हालात उत्पन्न हो रहे हैं। उससे न केवल प्राकृतिक संसाधनों पर संकट मंडरा रहा है, बल्कि मानवीय संसाधन भी खतरे की कगार पर है। उन्होंने कहा कि सभी को मिल-जुलकर सतत् विकास के लिए धरा के भूगोल को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने वैज्ञानिकों द्वारा देश-विदेश में किये जा रहे अनुसंधान के विषय में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजन के लिए उत्तराखण्ड साईंस एजुकेशन एण्ड रिसर्च सैंटर, देहरादून का आभार व्यक्त किया। डा.बत्रा ने कहा कि विज्ञान का समुचित प्रयोग करके संसाधनों को आने वाली पीढ़ीयों के लिए संजोकर रखना होगा, जिससे कि सतत् भविष्य व विकास की प्रक्रिया सुचारु रुप से चल सके। डा.बत्रा ने कहा कि विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरुकता लाने और सोच पैदा करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता हैै। कार्यक्रम में विज्ञान विभाग के विनीत सक्सेना, डा.विजय शर्मा, डा.प्रज्ञा जोशी, डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल ने छात्र-छात्राओं को जल की गुणवत्ता, पी.एच.मीटर, टरबीडिटी मीटर, सैन्ट्रीफ्यूज, डी.ओ. मीटर की कार्यविधि का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर मदरहुड विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञान संकाय के डा.विजय शर्मा को एनवायरमेंटिलिस्ट आफ द ईयर अवाॅर्ड प्रदान किए जाने पर श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज व प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में विवेक भट्ट, विशाल बंसल, कृतिका तोमर, कलावती, प्रियांशी रावत,आयुष, हर्षित, झलक, खुशी,सोनाली, साक्षी जैन, दीपा, अर्शिका, मयंक, प्रेरणा मदान सहित अनेक छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डा.पदमावती तनेजा ने किया। कार्यक्रम में अनिल कुमार शर्मा, पुनीत सोबती, डा.मनमोहन गुप्ता, डा.संजय कुमार माहेश्वरी,विनय थपलियाल,वैभव बत्रा, रिंकल गोयल, डा.निविन्धया शर्मा, रिचा मनोचा, डा.आशा शर्मा,डा.रीना मिश्रा,डा.लता शर्मा,दिव्यांश शर्मा,डा.पुनीता शर्मा,प्रिंस श्रोत्रिय,दीपिका आनन्द,प्रियंका प्रजापति, महिमा नागयान,मोहनचन्द्र पाण्डेय सहित काॅलेज के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment