हरिद्वार/ देहरादून। श्री सीताराम मंदिर कोलाघाट देहरादून में महंत किशन दास जी महाराज को कौलागढ़ स्थित श्री सीताराम मंदिर का गद्दीनशीन महंत बनाया गया। श्री विरक्त वैष्णव मंडल ऋषिकेश एवं रामानंदी वैष्णो मंडल हरिद्वार एवं रामानंद बिरक्तवष्ैणव मंडल हरिद्वार के महंत एवं पदाधिकारियों ने महंत किशन दास जी महाराज को परम्परानुसार तिलक एवं चादर प्रदानकर कौलागढ़ श्री सीताराम मंदिर का महत बनाया गया। इस अवसर ऋषिकेश के महामंडलेश्वर डॉक्टर रामेश्वर दास जी महाराज, श्री वैष्णव महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम जी महाराज, महामंडलेश्वर वृंदावन दास जी महाराज, महंत सुरेश दास जी महाराज,महंत चक्रपाणि दास जी महाराज, महंत सुदर्शनाचार्य जी महाराज, महंत अमर दास जी महाराज, महंत श्री आगराचार्य जी महाराज सौर मंडल के महामंडलेश्वर स्वामी रामदास जी महाराज, महामंडलेश्वर दुर्गा दास जी महाराज, महामंडलेश्वर हठयोगी जी महाराज, दुर्गा दास जी महाराज, जगतगुरु अयोध्या जी महाराज, सूरज दास जी महाराज, महंत परमेश्वर दास जी महाराज महामंडलेश्वर श्यामदास जी महाराज सहित बड़ी संख्या में साधु-संत के अलावा श्रद्वालुगण उपस्थित थे।
हरिद्वार/ देहरादून। श्री सीताराम मंदिर कोलाघाट देहरादून में महंत किशन दास जी महाराज को कौलागढ़ स्थित श्री सीताराम मंदिर का गद्दीनशीन महंत बनाया गया। श्री विरक्त वैष्णव मंडल ऋषिकेश एवं रामानंदी वैष्णो मंडल हरिद्वार एवं रामानंद बिरक्तवष्ैणव मंडल हरिद्वार के महंत एवं पदाधिकारियों ने महंत किशन दास जी महाराज को परम्परानुसार तिलक एवं चादर प्रदानकर कौलागढ़ श्री सीताराम मंदिर का महत बनाया गया। इस अवसर ऋषिकेश के महामंडलेश्वर डॉक्टर रामेश्वर दास जी महाराज, श्री वैष्णव महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम जी महाराज, महामंडलेश्वर वृंदावन दास जी महाराज, महंत सुरेश दास जी महाराज,महंत चक्रपाणि दास जी महाराज, महंत सुदर्शनाचार्य जी महाराज, महंत अमर दास जी महाराज, महंत श्री आगराचार्य जी महाराज सौर मंडल के महामंडलेश्वर स्वामी रामदास जी महाराज, महामंडलेश्वर दुर्गा दास जी महाराज, महामंडलेश्वर हठयोगी जी महाराज, दुर्गा दास जी महाराज, जगतगुरु अयोध्या जी महाराज, सूरज दास जी महाराज, महंत परमेश्वर दास जी महाराज महामंडलेश्वर श्यामदास जी महाराज सहित बड़ी संख्या में साधु-संत के अलावा श्रद्वालुगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment