हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा और गन्ना सचिव से किसानों के हित में चीनी मिलों को गन्ना समाप्त होने तक चालू रखने को लेकर वार्ता की। स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना तोल केंद्रों पर नियमित तोल चालू रखने और समय पर गन्ना उठाते रहने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान की समीक्षा की जाए। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सौरभ बहुगुणा को गन्ना मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने किसान हित में अह्म निर्णय लेने की सलाह देते हुए कहा कि गन्ना किसानों ने मेहनत से फसल तैयार की है और उसका पारितोष मिलता रहे। इसके लिए जब तक किसानों का गन्ना पूरी तरह से समाप्त न हो जाए, तब तक चीनी मिल सुचारू तरीके से चलती रहे। गन्ना उठाने के लिए नियमित रूप से पर्ची चलती रहे और जरूरी हो तो चीनी मिल बिना पर्ची जारी कराए ही गन्ना खरीदें, ताकि किसान अपनी फसल को जल्द निपटा सके। इसी के साथ स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि कुछ गन्ना केंद्रों पर समय पर गन्ना न उठने से तोल नियमित नहीं चल पा रही है, ऐसे में चीनी मिल प्रबंधन को व्यवस्था में सुधार लाकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गन्ना समितियों और चीनी मिलों के साथ बैठक कर गन्ना भुगतान की भी समीक्षा की जाए, ताकि समय से गन्ना भुगतान की व्यवस्था होती रहे। उन्होंने गन्ना सचिव से भी वार्ता की और किसान हित में मैदान में जाकर कार्य करने के साथ किसान और चीनी मिलों के बीच समन्वय स्थापित करने की सलाह दी।
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा और गन्ना सचिव से किसानों के हित में चीनी मिलों को गन्ना समाप्त होने तक चालू रखने को लेकर वार्ता की। स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना तोल केंद्रों पर नियमित तोल चालू रखने और समय पर गन्ना उठाते रहने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान की समीक्षा की जाए। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सौरभ बहुगुणा को गन्ना मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने किसान हित में अह्म निर्णय लेने की सलाह देते हुए कहा कि गन्ना किसानों ने मेहनत से फसल तैयार की है और उसका पारितोष मिलता रहे। इसके लिए जब तक किसानों का गन्ना पूरी तरह से समाप्त न हो जाए, तब तक चीनी मिल सुचारू तरीके से चलती रहे। गन्ना उठाने के लिए नियमित रूप से पर्ची चलती रहे और जरूरी हो तो चीनी मिल बिना पर्ची जारी कराए ही गन्ना खरीदें, ताकि किसान अपनी फसल को जल्द निपटा सके। इसी के साथ स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि कुछ गन्ना केंद्रों पर समय पर गन्ना न उठने से तोल नियमित नहीं चल पा रही है, ऐसे में चीनी मिल प्रबंधन को व्यवस्था में सुधार लाकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गन्ना समितियों और चीनी मिलों के साथ बैठक कर गन्ना भुगतान की भी समीक्षा की जाए, ताकि समय से गन्ना भुगतान की व्यवस्था होती रहे। उन्होंने गन्ना सचिव से भी वार्ता की और किसान हित में मैदान में जाकर कार्य करने के साथ किसान और चीनी मिलों के बीच समन्वय स्थापित करने की सलाह दी।
Comments
Post a Comment