हरिद्वार। कांग्रेस विधायक रवि बहादुर, फुरकान अहमद व अनुपमा रावत ने एसएसपी से मुलाकात कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों को परेशान किए जाने आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की। इस दौरान विधायकों ने एसएसपी को एक ज्ञापन भी सौंपा। हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनूपमा रावत, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर व कलियर विधायक फुरकान अहमद ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों को परेशान किया जा रहा है। अनुपमा रावत ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में मामूली कहासुनी को लेकर हुए झगड़े के बाद पुलिस महिलाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। जनता की आवाज को भाजपा सरकार द्वारा दबाया जा रहा है। इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया गया है। विधायक रवि बहादुर ने बताया कि उनकी विधानसभा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों को परेशान किया जा रहा है। यदि इस पर रोक नहीं लगायी गयी तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Comments
Post a Comment