हरिद्वार। जनपद के भगवानपुर तहसील के बुग्गावाला क्षेत्र में गत दिवसो से अवैध खनन की मिल रही सूचनाओ शिकायतों के संदर्भ में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा भगवानपुर उपजिलाधिकारी ( वृजेश तिवारी) एवं खनन अधिकारी रवि नेगी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये, जिसके क्रम में कल शाम से ही प्राशासन ने कार्यवाही करते हुये कुल 07 करेस्रो में अवैध खननध् भंडारण ध् परिवहन के संदर्भ में मौका पैमाइश की। अवैध भंडारण की शिकायतों के क्रम में अवैध खनन कर्ताओ के विरुद्ध नियमानुसार लाखो अर्थदंड आरोपित किये जाने संबधित आख्याओं को जिलाधिकारी के सम्मुख प्रेषित किया जा रहा है। औचक निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा अवैध खनन कर्ताओ के ई0 पोर्टलों को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशो तक बंद किये जाने के निर्देश जिला खान अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा कार्यवाही के बाद राजस्व एवम खनन विभाग के अधिकारियो को जनपद अंतर्गत किसी भी स्थल क्षेत्र में अवैध खननध् भंडारण परिवहन पर शक्त से शक्त कार्यवाही के पुनः निदेश दिए है। वही दूसरी ओर पथरी क्षेत्र से पुलिस व खनन विभाग की टीम ने दूसरे दिन अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए चार वाहनों को पकड़ा है। पकड़े गए वाहनों के चालक खनन सामग्री के कोई कागजात पुलिस को नही दिखा पाये। सभी वाहनों को ओवरलोड व अवैध खनन की धाराओं में सीज कर दिया गया है। पथरी पुलिस ने अवैध खनन अभियान में गुरुवार को गांव रानीमाजरा के नजदीक लक्सर हरिद्वार मार्ग से एक डंपर को अवैध खनन सामग्री के साथ पकड़ा। डंपर चालक खनन सामग्री के कोई कागजात पुलिस को नही दिखा पाया, जिस पर पुलिस द्वारा ओवरलोड़ व अवैध खनन की धाराओं में डंपर को सीज किया गया है। चैकी प्रभारी चरण सिंह चैहान ने बताया अवैध खनन की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी। अन्य मामले मे भोगपुर में काम्बिंग कर रहे खनन विभाग की टीम ने तीन ट्रक्टर ट्रॉली को अवैध खनन सामग्री से भरे पकड़ा है। जिसे चैकी लाने के बाद अवैध खनन की धाराओं में सीज किया गया। खनन विभाग टीम में खनन अधिकारी रवि नेगी, विजय सिंह, मधु सिंह आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। जनपद के भगवानपुर तहसील के बुग्गावाला क्षेत्र में गत दिवसो से अवैध खनन की मिल रही सूचनाओ शिकायतों के संदर्भ में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा भगवानपुर उपजिलाधिकारी ( वृजेश तिवारी) एवं खनन अधिकारी रवि नेगी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये, जिसके क्रम में कल शाम से ही प्राशासन ने कार्यवाही करते हुये कुल 07 करेस्रो में अवैध खननध् भंडारण ध् परिवहन के संदर्भ में मौका पैमाइश की। अवैध भंडारण की शिकायतों के क्रम में अवैध खनन कर्ताओ के विरुद्ध नियमानुसार लाखो अर्थदंड आरोपित किये जाने संबधित आख्याओं को जिलाधिकारी के सम्मुख प्रेषित किया जा रहा है। औचक निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा अवैध खनन कर्ताओ के ई0 पोर्टलों को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशो तक बंद किये जाने के निर्देश जिला खान अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा कार्यवाही के बाद राजस्व एवम खनन विभाग के अधिकारियो को जनपद अंतर्गत किसी भी स्थल क्षेत्र में अवैध खननध् भंडारण परिवहन पर शक्त से शक्त कार्यवाही के पुनः निदेश दिए है। वही दूसरी ओर पथरी क्षेत्र से पुलिस व खनन विभाग की टीम ने दूसरे दिन अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए चार वाहनों को पकड़ा है। पकड़े गए वाहनों के चालक खनन सामग्री के कोई कागजात पुलिस को नही दिखा पाये। सभी वाहनों को ओवरलोड व अवैध खनन की धाराओं में सीज कर दिया गया है। पथरी पुलिस ने अवैध खनन अभियान में गुरुवार को गांव रानीमाजरा के नजदीक लक्सर हरिद्वार मार्ग से एक डंपर को अवैध खनन सामग्री के साथ पकड़ा। डंपर चालक खनन सामग्री के कोई कागजात पुलिस को नही दिखा पाया, जिस पर पुलिस द्वारा ओवरलोड़ व अवैध खनन की धाराओं में डंपर को सीज किया गया है। चैकी प्रभारी चरण सिंह चैहान ने बताया अवैध खनन की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी। अन्य मामले मे भोगपुर में काम्बिंग कर रहे खनन विभाग की टीम ने तीन ट्रक्टर ट्रॉली को अवैध खनन सामग्री से भरे पकड़ा है। जिसे चैकी लाने के बाद अवैध खनन की धाराओं में सीज किया गया। खनन विभाग टीम में खनन अधिकारी रवि नेगी, विजय सिंह, मधु सिंह आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment