हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने खुद को नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताकर रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपी किसी अन्य व्यक्ति का सिमकार्ड का उपयोग धमकी देने व रंगदारी मांगने में कर रहा था। सीओ सदर हेमेंद्र नेगी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गणेशपुरम् कनखल निवासी रविंद्र पंवार ने मुकद्मा दर्ज कराया था कि उनके पुत्र के मोबाईल फोन पर एक अज्ञात नंबर से खुद को नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताते हुए 5 लाख रूपए की रंगदारी मांगने तथा ना देने पर गोली मारने की धमकी दी जा रही है। मुकद्मा दर्ज करने के बाद धमकी देने वाले की गिरफ्तारी तथा मामले के खुलासे के लिए पुलिस व सीआईयू टीम का गठन किया गया। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली कि जिस नंबर से रंगदारी मांगने के लिए काॅल की जा रही है। उस नंबर के मालिक का सिडकुल में एक्सीडेंट हो गया था और इस दौरान उसका फोन गुम हो गया था। यह जानकारी मिलने पर पुलिस ने सुरागरसी करते हुए नितिन भाटी पुत्र सिद्धराज सिंह भाटी निवासी ग्राम भौरा थाना ककोड़ बुलन्दशहर यूपी हाल निवासी सुमन नगर थाना रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से धमकी देने में इस्तेमाल किया जा रहा फोन व सिम भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस टीम में सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल, सीआईयू निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई शहजाद अली, एसआई बारू सिंह चैहान,एसआई रणजीत सिंह तोमर,हेडकांस्टेबल सुन्दर लाल, कांस्टेबल कर्मसिंह, संदीप, पदम, वसीम, हरवीर, नरेंद्र, मनोज आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment