हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुट गई है। पुलिस के अनुसार कनखल निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में कनखल के राजा गार्डन निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी जान-पहचान विवेक विश्नोई उर्फ रवि निवासी ज्वालापुर नाम के युवक से थी। युवक का उसके घर आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान उसकी पत्नी की युवक से दोस्ती हो गई। आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे दूध में बेहोशी की दवा मिलाकर पिला दी, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। आरोप है कि बेहोश होने पर उसकी पत्नी एवं उसका प्रेमी उसे कार में डालकर सुमनगर क्षेत्र में ले गए, जहां दुपट्टे से उसका गला घोटकर उसकी हत्या करने की कोशिश की गई। लेकिन वह बेहोशी की अवस्था से बाहर आ गया। आरोप है कि युवक ने उसके मुंह पर कंबल डालकर उसका दम घोंटना चाहा लेकिन कामयाब नहीं हो सके। पीछे से आ रहे राहगीरों ने उसकी चीख पुकार सुनकर उसे बचा लिया। आरोप है कि पुलिस ने भी उसकी शिकायत पर सुनवाई करना उचित नहीं समझा। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार मामले में कोर्ट के आदेश पर पत्नी और परिचित युवक के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment