हरिद्वार। नगर मजिस्ट्रेट ने शिकायत पर शराब की दो दुकानों पर छापा मारा तो ओवररेट वसूलने की शिकायत सही पाई गई। नगर मजिस्ट्रेट के सवालों का शराब की दुकान पर मौजूद कर्मचारी जवाब नहीं दे सके। नगर मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में रिपोर्ट जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय को सौंप दी है। बताया जाता है कि लगातार मिल रही शिकायत के बाद जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह सबसे पहले लक्सर मार्ग पर स्लैज फार्म की अंग्रेजी शराब की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे। मास्क लगाए हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने एक ब्रांड की शराब की बोतल मांगी। सेल्समैन ने उनसे 1040 रुपये वसूल किए जबकि बोतल की सही कीमत 1030 रुपये थी। जब सिटी मजिस्ट्रेट ने अपना परिचय देते हुए ओवररेट वसूलने की बात सेल्समैन से पूछी तो वह सकपका गया। उससे कोई जवाब देते न बना। सिटी मजिस्ट्रेट ने सेल्समैन को फटकार लगाई, जिसके बाद वह वहां से सीधे ज्वालापुर में हाईवे पर स्थित ठेके पर पहुंचे। यहां उन्होंने दूसरे ब्रांड की बोतल मांगी, जिस पर कीमत 790 रुपये थी और उनसे 1030 रुपए वसूले गए। दंग रह गए सिटी मजिस्ट्रेट ने सेल्समैन को फटकार लगाई। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि ओवररेट वसूलने की शिकायत मिल रही थी, इसलिए छापा मारा गया। इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी गई है, अग्रिम कार्रवाई जिलाधिकारी के स्तर से ही होगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment