हरिद्वार। नवरात्रि के पहले दिन धर्म नगरी हरिद्वार में हुई कुट्टू के आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग का मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत हरिद्वार जिला हॉस्पिटल पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कल हरिद्वार में कुट्टू के आटा खाने से लगभग 122 लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई है जिसका संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पहुंचकर सभी मरीजों के हाल-चाल जाना है और आश्वस्त किया है कि जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ जरूर कार्यवाही की जाएगी। जो भी थोक विक्रेता या फिर रिटेल विक्रेता है, मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आज ही सब पर कार्रवाई किए जाएं। हरिद्वार जिले में अक्सर इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं वही फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं 2 दिन बाद इस विभाग की समीक्षा बैठक करूंगा और मैं आश्वस्त करना चाहूंगा कि जरूर मेरे द्वारा सब पर कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment