हरिद्वार। जिलाधिकारी ने ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत जुर्स कन्ट्री सोसायटी के स्विमिंग पुल में सात वर्षीय बच्चे की डूबने से हुई मौत की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। घटना की जांच के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट को जांच अधिकारी नामित करते हुए जिलाधिकारी ने 15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। बताते चले कि गुरूवार 28 अप्रैल को जुर्स कन्ट्री सोसाइटी के स्विमिंग पुल में डूबकर एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी थी। सोसायटी के कैंपस में स्वीमिंग पूल में गुरुवार शाम मासूम की मौत होने पर सोसायटीवासियों और परिजनों ने देर रात तक कोतवाली ज्वालापुर में हंगामा काटा। आक्रोशित लोग बिल्डर, प्रबंधन और जिम्नास्टिक शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिम्नास्टिक शिक्षिका को हिरासत में ले लिया था। देर रात कई घंटों तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर वापस भेजा। इधर, शुक्रवार सुबह जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश के बाद जांचधिकारी एसडीएम पूरण सिंह राणा ने सोसायटी में पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार शाम को सोसायटी में रहने वाले पेशे से डॉक्टर अभिषेक का सात वर्षीय बेटा रुद्राक्ष कैंपस में ही जिमनास्ट सिखने गया था। एक महिला टीचर बच्चों को जिमनास्ट सिखाने आती थी। गुरुवार शाम को महिला शिक्षिका बच्चों को स्वीमिंग पूल में ले गई। इसी दौरान सात वर्षीय रुद्राक्ष गहरे पानी में डूबने लगा। उसे अचेतावस्था में भूमानंद अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment