हरिद्वार,। जिलाधिकारी ने लकसर एसडीएम संगीता कन्नौजिया के सरकारी वाहन साथ हुई सड़क दुघर्टना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की को जांच अधिकारी नियुक्ति किया गया है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि घटना में दिवंगत वाहन चालक पी.आर.डी. जवान गोविन्द कुमार उर्फ गोविन्दा की मृत्यु एवं एसडीएम लकसर संगीता कन्नौजिया के गंभीर रूप से घायल होने संबंधी समस्त घटनाक्रम की विस्तृत मजिस्ट्रीयल जांच कराया जाना नितान्त आवश्यक है। जिलाधिकारी ने जांच अधिकारी नामित किए गए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की को पूरे घटनाक्रम की जांच कर 15 दिन के अन्दर अनिवार्य रूप से रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को सोलानी पुल के समीप हरिद्वार से लकसर जा रही एसडीएम संगीता कन्नौजिया के सरकार वाहन व टैंकर के बीच हुई टक्कर में एसडीएम के वाहन चालक पीआरडी जवान की मौत हो गयी थी तथा एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। जिन्हें रूड़की के एक निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के उपरांत एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया गया था।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment