हरिद्वार। स्पर्श गंगा टीम ने जटवाड़ा पुल स्थित गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को गंगा व पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूक किया और घाटों पर मौजूद श्रद्धालुओं को गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया। जागरूकता अभियान में नगर निगम के कर्मचारियों ने भी अपनी सहभागिता दी। रीता चमोली ने 3 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि श्रद्धालु गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर आएं। यात्रा के दौरान देवभूमि उत्तराखंड की प्राकृतिक धरोहर, धार्मिक स्थलों को हानि न पहुंचाएं, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें, कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें। मनु रावत ने कहा प्रदूषण फैलाने वाली वस्तुओं को गंगा में न डाले।स्वच्छता पात्र (कूड़ेदान) का उपयोग करें। जागरूकता अभियान मेंरजनी वर्मा,रेणु शर्मा,बिमला ढोडियाल, अंशु तोमर,ममता अग्रवाल, मोनिका यादव,सुमित कुमार, कुसुम पाल,हवलदार अजय कुमार,हवलदार सतेंदर कुमार,राजेश कुमार,सचिन पेवल,निशांत बेनीवाल, सुनील तेश्वर ने भाग लिया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment