हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने महिला का मोबाईल फोन छीनने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर छीना गया मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद की है। भूपतवाला निवासी महिला स्नेहलता पत्नि अभिषेक गौड़ ने बाईक सवार दो लोगों द्वारा मोबाईल छीनने के संबंध में नगर कोतवाली में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अशद मलिक व जाकिर अहमद निवासी न्यू इस्लामनगर लक्खीपुरा थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ यूपी को गिरफ््तार कर उनके कब्जे से महिला से छीना गया मोबाईल फोन व घटना मे प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकिल बरामद कर ली। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत, एसआई अशोक कश्यप, कांस्टेबल जितेंद्र, अजय व जितेंद्र शामिल रहे।
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने महिला का मोबाईल फोन छीनने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर छीना गया मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद की है। भूपतवाला निवासी महिला स्नेहलता पत्नि अभिषेक गौड़ ने बाईक सवार दो लोगों द्वारा मोबाईल छीनने के संबंध में नगर कोतवाली में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अशद मलिक व जाकिर अहमद निवासी न्यू इस्लामनगर लक्खीपुरा थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ यूपी को गिरफ््तार कर उनके कब्जे से महिला से छीना गया मोबाईल फोन व घटना मे प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकिल बरामद कर ली। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत, एसआई अशोक कश्यप, कांस्टेबल जितेंद्र, अजय व जितेंद्र शामिल रहे।
Comments
Post a Comment