हरिद्वार। राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम को संशोधित किए जाने के विषय को वापस लेने की मांग को लेकर शनिवार को लघु व्यापार एसोसिएसन की अलकनंदा घाट पर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह और संचालन राजेंद्र पाल ने किया। बैठक में मांग को लेकर 30 अप्रैल को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पथ संरक्षण अधिनियम में कई धाराओं में संशोधन किए जाने को लेकर सार्वजनिक तौर पर 30 दिन के भीतर स्ट्रीट वेंडर्स संगठनों की ओर से सुझाव और आपत्तियां मांगी गई हैं। इसी के तहत 1 मई को मजदूर दिवस पर राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम पर पुनः विचार के लिए अभियान चलाए जाएगा। बैठक में दिलीप कुमार गुप्ता, जोगिंदर सिंह, विजय गुप्ता, लालचंद, भोला पांडेय, मोहनलाल, सचिन राजपूत, यामीन अंसारी, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी,जय भगवान, कैलाश चैधरी, वीरेंद्र, ओमप्रकाश भाटिया, चंदन सिंह रावत आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment