राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया व्यास पीठ का पूजन
हरिद्वार। श्री महाराजा अग्रसेन घाट समिति के तत्वाधान में महाराज अग्रसेन घाट पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने व्यासपीठ का पूजन कर आशीर्वाद लिया। समिति के अध्यक्ष रामबाबू बंसल व महामंत्री डा.विशाल गर्ग ने सांसद नरेश बंसल को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद नरेश बसंल ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण करने से परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। धार्मिक क्रियाकलाप हिन्दू संस्कृति को दर्शाते हैं। गंगा तट पर समिति द्वारा की जा रही श्रीमदभावगत कथा अवश्य ही श्रद्धालु भक्तों को पुण्य लाभ प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी संस्कृति की और अग्रसर रहना चाहिए। समिति के अध्यक्ष रामबाबू बंसल ने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त श्रीमदभागवत कथा का श्रवण करने के लिए पहुंच रहे हैं। कथा का श्रवण करने मात्र से ही कष्टों से मुक्ति मिलती है। महामंत्री विशाल गर्ग ने कहा कि गंगा तट पर श्रीमदभावगत कथा का श्रवण करने से श्रद्धालु भक्तों को अधिक पुण्य लाभ प्राप्त होता है। श्रीमद्भागवत कथा का अधिक से अधिक श्रवण करें। परिवारों के कष्ट दूर होते हैं। भक्ति की और लोगों को अग्रसर रहना चाहिए। कुछ ना कुछ समय श्रीमदभागवत कथा श्रवण करने के लिए निकालना चाहिए। उन्होंने कहाकि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल धार्मिक क्रियाकलापों में बढ़चढ़ कर रूचि लेते हैं। कथा व्यास भागवताचार्य पंडित मनोज भास्कर ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेगी। कई जन्मों के पुण्य उदय होने पर ही कथा श्रवण का अवसर प्राप्त होता है। इसलिए अवसर का लाभ उठाते हुए परिवार सहित कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें। इस अवसर पर रोहित साहू, नवीन, विमला बंसल, नरेश रानी गर्ग, गौरी गर्ग, शालिनी गर्ग, नीलम आहूजा, अरूणा बंसल, रीतु गोयल, निशा सैनी,मनोज गुप्ता,अजय अग्रवाल, उमेश गुप्ता, आशीष मित्तल, सुनील अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, पार्थ अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित रहे।
Comments
Post a Comment