हरिद्वार। स्टाईपेंड बढ़ाने की मांग कर रहे ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय व गुरूकुल आयुर्वेदिक विद्यालय के प्रशिक्षु चिक्तिसकों का धरना बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। मुख्य गेट पर धरना दे रहे गुरूकुल आयुर्वेदिक विद्यालय के छात्रों का कहना है कि वे लंबे समय से एलोपैथ प्रशिक्षु चिकित्सकों के बराबर स्टाईपेंड बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। जिससे विवश होकर उन्हें धरना प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ रहा है। आदित्य बिष्ट व सोनी रौथान ने कहा कि एलोपैथी के प्रशिक्षु डॉक्टरों का स्टाईपेंड बढ़ाकर 17 हजार रुपये मासिक कर दिया गया है। जबकि उनका मानेदय साढ़े सात हजार रुपये ही चला आ रहा ह। उन्होंने कहा कि मांगों पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो वह जल्द ही आंदोलन को उग्र रूप देने को बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन करने के साथ छात्रों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द को ज्ञापन देकर मांगों को पूरा करने की गुहार लगायी। धरना प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालों मेंजितेंद्र, शुभम,अंकित, सुधांशु, अमन,योगेश,अश्वनी,आदित्य,नोवल किशोर,गौतम, बागेश्वर, रियाज, पिंकी, सोनी,सुमिका, श्रुति, नाइमा, दीक्षा,एकता,निशा,मानसी, शीतल,शिवानी, रिम्पी आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment