हरिद्वार। संजीवनी फाउण्डेशन के सौजन्य विकास भवन रोशनाबाद सेनेट्री नेपकिंन वैण्डिंग मशीन और इन्सिनयर्टर का उद्घाटन श्रीमती अपर्णा पाण्डेय ने रविवार को किया। उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुये श्रीमती अर्पणा पाण्डेय ने कहा कि विकास भवन में सेनेट्री नेपकिंन वैण्डिंग मशीन और इन्सिनयर्टर स्थापित होने से, महिलायें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक तो होंगी ही, साथ ही, कार्यालय में स्वच्छ वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य की भी पूर्ति होगी, जिसके लिये उन्होंने संजीवनी फाउण्डेशन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी अधिक से अधिक महिलाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी मामलों में जागरूक करने के मिशन में लगी हुई हैं। श्रीमती अर्पणा पाण्डेय ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि विकास खण्ड बहादराबाद में सेनेट्री नेपकिंन बनाने की जो यूनिट स्थापित की गयी है, उसका संचालन एनआरएलएम की स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है तथा विकास भवन में स्थापित सेनेट्री नेपकिंन वैण्डिंग मशीन में बहादराबाद में स्थापित यूनिट में तैयार किये जा रहे सेनेट्री नेपकिंन का प्रयोग किया जायेगा। इस अवसर पर डाॅ0 सोनाली गहरवार,सुश्री नलिनीत घिण्डियाल सहायक परियोजना निदेशक जिला मिशन प्रबन्धक,श्रीमती नलिनी ध्यानी जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी,सुश्री शशि चैहान,श्रीमती आरती, श्रीमती प्रीति भटनागर, सुश्री अरसी आदि उपस्थित थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment