हरिद्वार। चारधाम यात्रा मे वाहनों के संचालन और रजिस्ट्रेशन में हो रही अव्यवस्था को लेकर हरिद्वार ट्रेवल एसोशिएशन ने कार्यालय में बैठक की। अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा कि चारधाम यात्रा चरम पर होने से माफिया सक्रिय हैं। कुछ लोग अपनी मर्जी से किराया बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सरकार से भाड़ा तय कर संयुक्त रोटेशन चलाने की मांग की। महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा कि चारधाम के लिए सबसे बड़ी समस्या रजिस्ट्रेशन की है। सरकार को ऋषिकेश की तर्ज पर हरिद्वार में भी एसडीआरएफ के पास बनाकर यात्रियों को यात्रा पर भेजा जाना चाहिए। पार्षद राजीव भार्गव ने कहा की सरकार मध्यम एवं गरीब वर्ग के लोगों के लिए कोई भी विशेष सुविधा नहीं दे रही है। यात्रियों को वाहन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। हजारों यात्री वाह और रजिस्ट्रेशन के इंतजार में रुके हुए हैं। सोमवती अमावस्या पर होने वाली भीड़ के कारण यात्रियों को हरिद्वार में कमरे तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। सरकार को व्यवस्था में सुधार लाने की आवश्यकता है।बैठक में संरक्षक भगवत शर्मा,गोपाल छिब्बर,मनीष पंत,सचिन कुमार,बबलू ठाकुर,ललित कुमार,गुड्डू भाई,अनुज सिंघल,दीपक धनवानी,विक्की शर्मा,जसवीर राणा, मनोज खुराना, निर्मल सिंह,शम्मी खुराना, अनूप मनोचा आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment