हरिद्वार। अमावस्या स्नान के दौरान श्रद्धालु हरकी पैड़ी गंगा घाटों पर कूड़े के ढेर छोड़ गए खानपुर विधायक उमेश कुमार मंगलवार को अचानक हरकी पैड़ी पहुंचे। हरकी पैड़ी गंगा घाट पर गंदगी पसरी देख विधायक बिफर गए। ब्रह्मकुंड पर पसरी गंदगी देख विधायक खुद ही झाड़ू लेकर सफाई में जुट गए। उन्होंने हरकी पैड़ी गंगा घाट पर पसरी गंदगी को लेकर हैरानगी भी जतायी। सोमवती अमावस्या स्नान के दौरान श्रद्धालु हरकी पैड़ी गंगा घाटों पर कूड़े के ढेर छोड़ गए। सोमवार रात से नगर निगम की टीम ने गंगा घाटों की सफाई शुरू कर दी थी। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड की सफाई की जिम्मेदारी श्रीगंगा सभा समिति की है। मंगलवार को हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड गंगा घाट पर खानपुर विधायक उमेश शर्मा पहुंचे। उमेश ने घाट पर गंदगी देख नाराजगी जाहिर की। विधायक खुद घाट की सफाई में जुट गए। विधायक उमेश कुमार का कहना है कि घाट पर बहुत गंदगी थी। जिसको देखकर उनसे रुका नहीं गया और उन्होंने घाट की सफाई करनी शुरू कर दी। वहीं, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह चाक चैंबद रहती है। लेकिन विधायक उमेश कुमार ने यदि हरकी पैड़ी धर्मस्थल पर आकर श्रमदान और सेवा कार्य किया है तो यह स्वागत योग्य है। हर सनातनी को अपने धार्मिक स्थलों पर जाकर ऐसे कार्य करने चाहिए। इससे हमारी धार्मिक आस्था और प्रगाड़ होगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment