हरिद्वार। लैंग्वेज क्लब एवं आईक्यूएएसी गुरुकुल कांगड़ी विवि के संयुक्त तत्वाधान में ‘कार्यस्थल पर सम्प्रेषण कौशल का महत्व‘ विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान शृंखला आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी और छात्रों के भाषा कौशल और सम्प्रेषण दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। व्याख्यान शृंखला में लैंग्वेज क्लब के अध्यक्ष प्रो. अम्बुज कुमार शर्मा ने कहा कि क्लब का गठन भाषा और संचार कौशल को विकसित करने के लिए किया गया है। लैंग्वेज क्लब विश्वविद्यालय में भाषायी दक्षता को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है और आगामी सत्र एक ऑफलाइन माध्यम से कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। करोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली के सह प्रोफेसर देब दुलाल हलधर ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाषा शिक्षण और सम्प्रेषण के लिए यह आवश्यक है अच्छा वक्ता होना साथ ही श्रोता की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि का पर्याप्त ज्ञान होना अन्यथा वह अपनी बात को ठीक प्रकार से संप्रेषित नहीं कर पाएग। अंग्रेजी भाषा के प्रभावी संप्रेषण के लिए आवश्यक है कि संज्ञान के स्तर पर हम शब्दानुवाद की बजाए भावानुवाद की प्रक्रिया का चुनाव करें। इस अवसर पर लेंग्वेज क्लब के सदस्य डॉ. मोहर सिंह मीणा,डॉ.बबलू वेदालंकार, डॉ.सुशील उपाध्याय,प्रो.अम्बुज शर्मा,सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं शोध छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम व्याख्यान शृंखला में सहभागिता की।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment