हरिद्वार। कनखल थाना प्रभारी मुकेश सिंह चैहान ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कहा कि इस दिन का लक्ष्य सभी को तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करें। लोगों को धूम्रपान और तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाता है। मुकेश सिंह चैहान ने कहा कि हर बच्चे का दायित्व है कि वह नशीले पदार्थों के प्रति आसपास के लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि तंबाकू एक जानलेवा पदार्थ है। इसका सेवन हमे कभी नहीं करना चाहिए। धीरे-धीरे इसकी आदत बन जाती है और यह हमारे स्वास्थ्य को खोखला कर देता है और कैंसर जैसी बीमारी भी हो जाती है जो एक जानलेवा बीमारी हैै। मुकेश सिंह चैहान ने कहा कि हम स्वस्थ रहेंगे तो देश स्वस्थ होगा और विकसित होगा। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ और मजबूत होगी। जगजीतपुर पुलिस चैकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सभी को तंबाकू का प्रयोग नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि तंबाकू उत्पादों के प्रयोग की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तंबाकू जनित रोगों के उपचार पर सरकार प्रति वर्ष बड़ी धनराशि खर्च करती है। यदि तंबाकू उत्पादों का प्रयोग ना किया जाए तो स्वास्थ्य के साथ धन की भी बचत हो सकती है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment