हरिद्वार। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब की ओर से संगोष्ठी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह मे पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले तीन मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए प्रेस क्लब के महासचिव अश्वनी अरोड़ा ने बताया कि प्रेस क्लब सभागार मे आयोजित डिजिटल युग और हिन्दी पत्रकारिता की विश्वसनीयता विषय पर आयोजित संगोष्ठी समारोह मे मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय शिक्षामंत्री एवं सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक होंगे। जबकि कांग्रेस विधायक वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। मुख्य वक्ता के तौर पर विभिन्न समाचार पत्रो मे सम्पादक रहे एवं वर्तमान मे दिल्ली मे बड़े समाचार पत्र मे सम्पादक का दायित्व संभाल रहे अकु श्रीवास्तव होंगे। जबकि समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मां मंशादेवी मन्दिर ट्रस्ट के प्रमुख श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज करेंगे। बताया कि दोपहर 12 बजे प्रारम्भ होने वाले समारोह में देव संस्कृति विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय तथा गुरूकुल काॅगड़ी विश्वविद्यालय मे पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले तीन मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा। महासचिव ने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए ग्यारह सदस्यीय संयोजक मण्डल बनाया गया है। उन्होने बताया कि पिछले दो वर्ष विश्वव्यापी महामारी के कारण आॅनलाईन समारोह का आयोजन किया गया था। लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होने के कारण संगोष्ठी को समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment