हरिद्वार। अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार शराब के 136 पव्वे बरामद किए हैं। नगर कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कई टीमों का गठन कर अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें संदीप उर्फ सापू पुत्र जॉनी निवासी केएन फिलिंग स्टेशन भारत पेट्रोल पंप के सामने, झुग्गी झोपड़ी, दूधाधारी चैक को देशी शराब के 48 पव्वे एवं अंग्रेजी शराब के 12 पव्वे सहित मोतीचूर से गिरफ्तार किया गया। बिल्केश्वर रोड़ झलकारी बस्ती निवासी महिला को देशी शराब के 27 पव्वे सहित गिरफ्तार किया गया। रोहित निवासी टेलीफोन एक्सचेंज के पास मायापुर को देशी शराब के 25 पव्वे, राकेश निवासी भोजराजपुर थाना गिन्नौर जिला सम्भल उ.प्र.हाल निवासी रानीगली भूपतवाला को जैन मन्दिर वाली गली भूपतवाला से देशी शराब के 24 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। अभियान में एसआई प्रकाशचंद,कांस्टेबल जितेंद्र शाह,जितेंद्र कुमार,सुमन,एचसीपी कान्ता प्रसाद,कांस्टेबल सौरभ नौटियाल,सुमित कुमार,महिला कांस्टेबल बीना बिजल्वाण,कांस्टेबल गंभीर सिंह,अनिल, कांस्टेबल रघुवीर सिंह,मनविन्दर सिंह आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment