हरिद्वार। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने देर रात आठ दरोगाओं के कार्य क्षेत्रों में बदलाव करते हुए इधर से उधर कर दिया है। डीआईजी के पीआरओ विपिन चंद्र पाठक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार एसआई समीप पांडे को गंगनहर कोतवाली से फेरुपुर चैकी प्रभारी और फेरुपुर चैकी प्रभारी चरण सिंह को चंडीघाट चैकी प्रभारी बनाया गया। चंडीघाट चैकी से एसआई नवीन पुरोहित को थाना बहादराबाद, इमलीखेड़ा चैकी से आमिर खान को हटाकर कोतवाली गंगनहर भेजा गया है। रानीपुर कोतवाली में तैनात नरेंद्र सिंह को चैकी प्रभारी इमलीखेड़ा,कोतवाली गंगनहर से सुनील रमोला को बाजार चैकी प्रभारी ज्वालापुर, थाना कलियर से देवेंद्र चैहान को जेल चैकी प्रभारी सिडकुल और दिनेश रावत को जेल चैकी प्रभारी से हटाकर थाना कलियर भेजा गया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment