हरिद्वार। उपजिलाधिकारी हरिद्वार पूरण सिंह राणा ने गुरूवार को मन्सा देवी मन्दिर पैदल मार्ग का निरीक्षण कर खामियों को परखा। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश उन्होेने मन्दिर प्रबधंक को दिए है। निरीक्षण करने पहुचे उपजिलाधिकारी ने देखा कि पैदल मार्ग पर बिजली-पानी की अव्यवस्था के साथ ही सीढ़ियां भी कई जगह टूटी हुई हैं। बेंच पर अतिक्रमण है, तो बारिश के चलते सीढ़ियों पर कीचड़ भी फैला हुआ है। एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा ने गुरुवार को मनसा देवी पैदल मार्ग का निरीक्षण किया तो इस तरह की अवस्थाएं हर तरफ दिखाई दीं। एसडीएम के निरीक्षण में मनसा देवी पैदल मार्ग पर दो से तीन जगह सीढ़ियां टूटी हुई पाई गईं। लाइट की व्यवस्था भी सही नहीं है। गोल चौक के पास सीढ़ियों पर कीचड़ फैला हुआ है, तो वहीं मनसा देवी पैदल मार्ग पर जगह-जगह रखी गई बेंच पर भी अतिक्रमण किया हुआ है। श्रद्धालुओं के लिए पैदल मार्ग पर पानी की व्यवस्था के लिए रखे गए टैंक भी बेकार हो चुके हैं। जिनमें पानी की सुचारू व्यवस्था भी नहीं पाई गई। एसडीएम ने मनसा देवी मार्ग पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मनसा देवी मंदिर समिति और राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन को निर्देाशत किया है। साथ ही पैदल मार्ग पर सफाई व्यवस्था के लिए मंदिर समिति को दो कर्मचारियों की तैनाती के लिए कहा गया है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment