हरिद्वार। गर्भवती महिला की दहेज उत्पीड़न के बाद हत्या करने के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने जिला पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में धरना दिया। एएसपी रेखा यादव ने लोगों को शांत करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण अपने घर वापस लौट गए। सोमवार दोपहर बुक्कनपुर निवासी सैकड़ो लोग ट्रैक्टर ट्रॉली एंव निजी वाहनों से एसएसपी कार्यालय रोशनाबाद पहुचे। सत्यपाल सिंह पुत्र बाबूराम का आरोप है कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2020 में टांडामहेतोली कोतवाली लक्सर निवासी सचिन पुत्र दीपचंद के साथ हिंदुरीति रिवाज से हुई थी। आरोप है कि आए दिन दहेज के कारण उसकी बहन को शारारिक एंव मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। इससे उनके बीच कई बार झगड़े हुए। गांव के मौजीज लोगों ने उनमें सुलह तक कराई। आरोप है कि 19 जून की शाम ससुराल पक्ष के लोगों ने एक राय होकर उसकी बहन का गला घोट कर जान से मार दिया। उसकी बहन तीन माह की गर्भवती थी। अपर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कहा कि संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बावजूद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जगबीर सिंह,मैनपाल,अनिल कुमार,लाखन सिंह,सूरत सिंह,राजेंद्र,ऋषिपाल,पवन,दारा सिंह, जगदीश,मतलब,मेहताब,महबूब,मोहब्बत,जमील,राजेश,रेशों,कृष्णा,सुंदरी,शिक्षा,कैलासों,चंद्रकली,जग रोशनी,सविता,हुक्मों,बाला,उषा,आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment