हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एक जीजा-साले पर अपने नाबालिग बेटे को बहला-फुसलाकर मुंबई भेज देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के मोहल्ला नीलखुदाना की रहने वाली महिला ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका 16 वर्षीय बेटा 24 मार्च को लापता हो गया था। वह अगले दिन बदहवास अवस्था में घर वापस लौटा था। उस वक्त उसके बेटे ने कुछ नहीं बताया लेकिन कुछ दिन बाद बताया कि कालू उर्फ दिलशाद और उसके जीजा शाहनवाज निवासी नीलखुदाना ने मुंबई में बेहतर कार्य दिलाने की बात कहकर उसे एक व्यक्ति के साथ भेजा था। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद संदेह होने पर उसका बेटा जैसे तैसे वापस पहुंचा। आरोप है कि विरोध करने पर कालू उर्फ दिलशाद और जीजा शाहनवाज ने उसके एवं उसके पति के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment