हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कांवड़ यात्रा में आने वाले सभी शिव भक्तों से आवाह्न करते हुए कहा कि सभी शिव भक्तों को तीर्थनगरी की आबोहवा को पवित्र और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए अपने साथ एक पौधा लाकर तीर्थनगरी के किसी भी क्षेत्र में पौधारोपण अवश्य करना चाहिए जिससे आने वाले समय में तीर्थनगरी में बढ़ते श्रद्धालु भक्तों की भीड़ को स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ वायु मिल सके। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि तीर्थनगरी हरिद्वार में मां गंगा, मां मनसा देवी और मां चंडी देवी में प्रत्येक वर्ष श्रद्धालु भक्तों की आस्था और विश्वास बढ़ता जा रहा है जिससे हरिद्वार में श्रद्धालु भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। श्रद्धालु भक्तों का अब हर समय आना जाना लगाता रहता है उसके दृष्टिगत हम सभी श्रद्धालु भक्तों को तीर्थनगरी को पवित्र और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए जिससे तीर्थनगरी हरिद्वार का प्रदूषण समाप्त हो सके और पवित्रता को कायम रखा जा सके। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से आने वाली पीढ़ी को फल फूल स्वच्छ जल वायु प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि तीर्थों की पवित्रता को कायम रखने में श्रद्धालु भक्तों की अहम भूमिका होती है हमें अपने पवित्र तीर्थ स्थलों की मान मर्यादा को बनाए रखना चाहिए।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment