हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग में पहला मैच किशोरी लाल एकेडमी व सेंट मॉक्स की टीमों के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रतिष्ठित चार्टड एकाउंटेंट अंकित वर्मा ने किया। इस दौरान अंकित वर्मा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सच्ची लगन, कड़ी मेहनत व निरंतर अभ्यास से खेल को निखारने का आह्वान करते हुए कहा कि मैच के दौरान टीम भावना का परिचय दें। किशोरी लाल एकेडमी व सेंट मॉर्क्स एकेडमी की टीमों के बीच जमालपुर स्थित एससीजी मैदान पर खेले गए पहले मैच में किशोरी लाल एकेडमी की टीम ने पहले खेलते हुए 107 रन बनाए। सेंट मॉर्क्स एकेडमी की टीम ने 6 विकेट पर 112 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए वीजी स्पोर्टस व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्टस की टीम ने 97 रन बनाए। जवाब में जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने दो विकेट से मैच जीत लिया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व पेस एकेडमी भगवानपुर के बीच खेले गए तीसरे मैच में प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की टीम ने पहले खेलते हुए 116 रन बनाए। जवाब में पेस क्रिकेट एकेडमी 91 रन ही बना सकी और 25 रन से मैच हार गयी। मैच में अंपायरिंग राहुल गुप्ता, योगेश, विनय शर्मा, मिंटू, वृषभान तोमर, रोहित कुमार ने तथा स्कोरिंग अग्रिम शर्मा,स्वतंत्र कुमार,अभिषेक ने की। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल,चंद्रमोहन,संदीप चौधरी,रूड़की जोन कॉर्डिनेटर पंकज शर्मा,अंकित मेहंदीरत्ता,चिराग कथूरिया,रोशन टांगड़ी,देवेंद्र कुमार,परमिन्दर आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग में पहला मैच किशोरी लाल एकेडमी व सेंट मॉक्स की टीमों के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रतिष्ठित चार्टड एकाउंटेंट अंकित वर्मा ने किया। इस दौरान अंकित वर्मा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सच्ची लगन, कड़ी मेहनत व निरंतर अभ्यास से खेल को निखारने का आह्वान करते हुए कहा कि मैच के दौरान टीम भावना का परिचय दें। किशोरी लाल एकेडमी व सेंट मॉर्क्स एकेडमी की टीमों के बीच जमालपुर स्थित एससीजी मैदान पर खेले गए पहले मैच में किशोरी लाल एकेडमी की टीम ने पहले खेलते हुए 107 रन बनाए। सेंट मॉर्क्स एकेडमी की टीम ने 6 विकेट पर 112 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए वीजी स्पोर्टस व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्टस की टीम ने 97 रन बनाए। जवाब में जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने दो विकेट से मैच जीत लिया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व पेस एकेडमी भगवानपुर के बीच खेले गए तीसरे मैच में प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की टीम ने पहले खेलते हुए 116 रन बनाए। जवाब में पेस क्रिकेट एकेडमी 91 रन ही बना सकी और 25 रन से मैच हार गयी। मैच में अंपायरिंग राहुल गुप्ता, योगेश, विनय शर्मा, मिंटू, वृषभान तोमर, रोहित कुमार ने तथा स्कोरिंग अग्रिम शर्मा,स्वतंत्र कुमार,अभिषेक ने की। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल,चंद्रमोहन,संदीप चौधरी,रूड़की जोन कॉर्डिनेटर पंकज शर्मा,अंकित मेहंदीरत्ता,चिराग कथूरिया,रोशन टांगड़ी,देवेंद्र कुमार,परमिन्दर आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment