हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पी.ए.सी. परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम में पीएसी,सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र, जीआरपी मुख्यालय, आतंकवाद निरोधक दस्ते के अधिकारी-कर्मचारियों,पुलिस मॉर्डन स्कूल के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं,हैडकांस्टेबल प्रशिक्षुओं सहित पुलिसपरिवारजन शामिल हुए। कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी,महंत रघुबीर दास,महंत सूरज दास,रानीपुर विधायक रानीपुर आदेश चौहान,ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर कई जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। संतों एवं विधायकों ने दीप दीप प्रज्वलन,गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सेनानायक ददनपाल ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। पुलिस मॉर्डन स्कूल के छात्र-छात्राओं, पुलिस परिवार के बच्चों, हैडकांस्टेबल प्रशिक्षुओं, आतंकवाद निरोधक दस्ते, जीआरपी, सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र, 40वीं वाहिनी तथा अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। देहरादून से आई संस्कृति विभाग की टीम द्वारा भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी गई। कार्यक्रमों में गढ़वाली नृत्य,राजस्थानी लोक नृत्य,कुमाउनी भजन तथा नृत्य,जौनसारी लोक नृत्य,श्रीकृष्ण भजन तथा नृत्य, हरियाणवी लोक नृत्य, पुलिस ऑर्केस्ट्रा परफॉर्मेंस,देशभक्ति गाने पर फौजी नृत्य,हिप हॉप नृत्य,भारतीय शास्त्रीय नृत्य, बॉलीवुड डांस, नन्दा राजजात गीत मुख्य रूप से सम्मिलित रहे। नवज्योति सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था देहरादून, हैप्पी एंड हनी ग्रुप,कौशिक आर्ट्स एंड क्रिएशन ग्रुप के द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई।40 वीं वाहिनी पीएसी परिसर के मंदिर में श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं की सुंदर झांकियाँ बनाई गई। सन्तों मंदिर में श्रीकृष्ण के बाल रूप के दर्शन किये गए तथा सजाई गई झांकियों को देखा। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद,महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने श्रद्धालुओं को आशीर्वचन प्रदान किए। मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होने पर सेनानायक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा सपत्नीक श्रीकृष्ण की पूजा आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी, हिमालयन चिकित्सालय जौली ग्रांट के डा.एसपी बघेल,गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर मृदुल जोशी,शुगर मिल डोईवाला के डिप्टी चीफ केमिस्ट अनिल पाल,राज्य आंदोलनकारी योगेश पांडे,संकल्प संस्था के डा.दिनेश रावत,दिनेश पंवार एवं पत्रकार ज्ञान प्रकाश पांडे को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में उपवा अध्यक्षा श्रीमती आभा पाल,श्रीमती पूजा पंवार,उपसेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, सुश्री अरुणा भारती उपप्रधानाचार्या एटीसी,अपर पुलिस अधीक्षक जोधराम जोशी, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक जेपी जुयाल, सहायक सेनानायक कमलेश पंत,हीरा लाल बिजल्वाण,पुलिस उपाधीक्षक ए.टी.सी.मोहन लाल,क्वार्टर मास्टर राजपाल रावत,एचडीआई संदीप नेगी,निरीक्षक संजय चौहान, निरीक्षक भावना कैंथोला,प्रतिसार निरीक्षक एटीसी नरेश जखमोला,एसआई गीता पांडेय एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment