हरिद्वार। झारखंड के दुमका में युवती की हत्या के विरोध में शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी महाराज व श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के नेतृत्व में संतों व समाजसेवियों ने परशुराम घाट पर उपवास रखकर धरना दिया और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से झारखंड के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर युवती के हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। धरने को संबोधित करते हुए स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि लव जेहाद के नाम पर मासूम बेटियों की हत्या व उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पण्डित अधीर कौशिक ने कहा कि दुमका में लव जिहाद के नाम पर जो हुआ वो पूरी मानवता के लिये कलंक है। पुलिस हिरासत में जिस तरह से अपराधी हंस रहा था और अकड़ दिखा रहा था, वो पूरे समाज के मूंह पर तमाचा है। झारखंड सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्मा चलाकर जल्द से जल्द आरोपी को फांसी की सजा दिलाए। इस दौरान डा.उदिता त्यागी, आचार्य पवनकृष्ण शास्त्री, अवनीश त्यागी,मोहित चौहान,पंडित विष्णु शर्मा, हर्ष शर्मा, आशुतोष शर्मा, शिवम जोशी, अंकुश शर्मा आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment