हरिद्वार। टिहरी विस्थापित क्षेत्र नवोदयनगर की परिसम्पत्तियों का प्रबन्धन नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर को दे दिया गया है। इस संबंध में एसडीएम पूरण सिंह राणा की ओर से पालिका के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि उन्होंने टिहरी विस्थापित क्षेत्र नवोदय नगर स्थित सामुदायिक केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि सामुदायिक केन्द्र का संचालन एवं रखरखाव नवोदय नगर विकास समिति की ओर से किया जा रहा है, किन्तु सामुदायिक भवन, डोरमैट्री एवं आवासीय भवनों की स्थिति अत्यन्त खराब एवं कोई सुचारू व्यवस्था नहीं है। ऐसे में शासकीय सम्पत्तियों को क्षति पहुंच रही है।वर्तमान में नवोदय नगर क्षेत्र नगर पालिका परिषद् शिवालिकनगर के वार्ड 13 के अन्तर्गत है,इसलिये क्षेत्र में अवस्थित ग्राम समाज आदि शासकीय सम्पत्तियों का रखरखाव नगर पालिका परिषद् के प्रबन्धन में होना चाहिए। इस संबंध में डीएम की अध्यक्षता में 22 अगस्त को एक बैठक का आयोजन भी किया गया था। बैठक में उक्त परिसम्पत्तियों का रखरखाव इत्यादि नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये थे। नवोदय नगर स्थित सामुदायिक केन्द्र,डोरमैट्री, आवासीय भवनों का संचालन रखरखाव व मरम्मत इत्यादि संचालन और पीठ बाजार में अवैध उगाही शिकायतों और कूड़ा निस्तारण के सम्बन्ध में अपने स्तर से कार्रवाई करने नगर पालिका शिवालिक नगर को निर्देशित किया गया है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment