हरिद्वार। बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई को बुरी तरह पीटा गया। शहर कोतवाली पुलिस के मुकदमा दर्ज न करने पर पीड़ित पक्ष ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में क्षेत्र की एक बस्ती के रहने वाले युवक ने बताया कि केदार नाम का युवक उसकी बहन से अक्सर छेड़छाड़ करता था। आरोप है कि इस संबंध में उसने रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद युवक ने छेड़छाड़ नहीं की थी। लेकिन आरोपी ने अपने साथी जतनपाल, अमित, नीलेश, उमेश पुत्रगण विष्णु एकराय के साथ एकत्र होकर उसे घेर लिया। आरोप है कि आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया, लेकिन वह बच गया। आसपास के लोगों के एकत्र होने पर आरोपी उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देकर फरार हो गए। इस संबंध में उसने पुलिस को शिकायत की थी पर उसकी शिकायत पर सुनवाई नहीं की गई। कोर्ट ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए, जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्जकर जांच कर रहे है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment