हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग में बृहस्पतिवार को प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी एचसीसी के बीच वीर शौय क्रिकेट एकेमी के ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने 26.5 ओवर में 113 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एचसीसी की टीम 41 ओवर में 92 रन ही बना सकी और प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने 21 रन से मैच जीत लिया। रूड़की रॉयल व किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मैच में रूड़की रॉयल ने पहले बल्लेबाजी की और 48 ओवर में 279 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम रूड़की रॉयल की तेजतर्रार गेंदबाजी के सामने 23.5 ओवर में 52 पर ढेर हो गयी और 227 रन से मुकाबला हार गयी। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की के बीच एचसीए ग्राउंड पर खेले गए तीसरे मैच में जिमखाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में 107 रन बनाए। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की ने 25.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच के अंपायर विनय कुमार,राहुल कुमार,योगेश,वृषभान तोमर, रोहित कुमार व स्कोरिंग अग्रिम शर्मा,अंशुल बिष्ट व साहिल ने की। टूर्नामेंट में शुक्रवार को सत्यम क्रिकेट एकेडमी व नाईनटी नाईन क्रिकेट क्लब, लकसर क्रिकेट एकेडमी व सेंट मॉर्क्स, वीजी स्पोर्टस एकेडमी व एसआईसीए के बीच मैच खेले जाएंगे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment