हरिद्वार। खनन पट्टे में दस फीसदी हिस्सेदारी की बात कहकर एक युवक से पांच लाख की रकम हड़प ली। पीड़ित ने इस संबंध में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में आयुष लखेडा, निवासी पुराना रानीपुर मोड़ ने बताया कि उसकी जान-पहचान ठेकेदार अब्दुल रहमान, निवासी गांव फतेहउल्लापुर उर्फ तेलपुरा थाना बुग्गावाला से चली आ रही थी। आरोप है कि ठेकेदार ने गांव बंजारावालाग्रंट में खनन कार्य के लिए पट्टा लेने की जानकारी उसे दी थी, जिसके बाद आरोपी अब्दुल रहमान ने पट्टे में दस फीसदी हिस्सेदारी के नाम पर उससे पांच लाख की रकम ले ली। बकायदा एक पार्टनशिप डीड भी बनाई गई। आरोप है कि अब्दुल ने खनन की बजाय समतलीकरण का कार्य लिया था, जिसकी जानकारी होने पर उसने जब रकम वापस मांगी तब उसके साथ गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई। धमकी दी कि वह उसकी रकम वापस नहीं देगा। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment