हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के हरिद्वार के संत मण्डल आश्रम में पहुचने पर हरिद्वार भाजपा मण्डल अध्यक्ष ए० वीरेंद्र तिवारी ने एक ज्ञापन सौपकर पिछले महीने मण्डल महामंत्री के घर चोरी के मामले का खुलासा करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। इस दौरान उन्होने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया कि भाजपा मण्डल महामंत्री तरुण नैयर के यहां डेड़ माह पुर्व हुई चोरी के संबंध में अभी तक हरिद्वार पुलिस द्वारा कोई खुलासा नहीं कर पाई है। ,मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में कहा गया है कि चोरी के इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए। इस दौरान महेंद्र भट्ट द्वारा बताया गया कि वह मुख्यमंत्री को अपनी ओर से पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करेंगे। इस दौरान संत मण्डल आश्रम के संचालक राम मूनी, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जम्नदग्नि,मण्डल महामंत्री तरण नैयर आदि ने हरिद्वार भाजपा मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उनके माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया।
Comments
Post a Comment